
Wow...आपके पास तो बहोत सी गाड़िया है, फिर तो आप रोज कार से घूमने जाते होंगे ना?" मुझे भी घूमने जाना है लेकिन मुझ मासूम को कोई घूमने लेकर जाता ही नहीं है....
रुद्राक्ष ने मुस्कुराकर प्यार से उसका माथा चूम लिया और बोला"-
कोई बात नहीं!" मैं हूं ना बेबी...आपका जब भी मन होगा बाहर जाने का मैं आपको बाहर ले जाऊंगा" आप sad मत हो...मेरा बेबी sad अच्छा नही लगता"------❤️🔥
"रूही रुद्राक्ष की बात सुनकर खिलखिलाकर हसने लगी। रुद्राक्ष तो उसकी खूबसूरत हसी में खो सा गया...और एक टक दीवानों की तरह रूही के खूबसूरत मुस्कुराते हुए चेहरे को देखने लगा!!"
जब रूही ने दक्ष को ऐसे खुद को देखते हुए देखा तो वो बोली"-----
क्या हुआ हैंडसम हीरो....आप मुझे ऐसे क्यों देख रहे हो??"
रुद्राक्ष ने कुछ नही कहा...बस रूही को अपने गोद में बैठा लिया और प्यार से उसे देखने लगा।" रूही ने भी जल्दी से उसकी कमर के चारों तरफ अपने पैर लपेट लिए और उसके सीने पर अपना सिर रख कर आराम से बैठ गई!!"
"रुद्राक्ष ने भी रूही को किसी कांच की गुड़िया की तरह अपने सीने में छुपा लिया।" और उसके बालो में हाथ फेरते हुए जुनून से बोला"------
इस तरह आपके करीब आने का हक सिर्फ मेरा है रूह!" सिर्फ और सिर्फ मेरा...आपके इतने करीब सिर्फ मैं आ सकता हूं और आपको इस बात का खास करके ध्यान रखना है। मेरी गैर मौजूदगी में भी आप किसी को खुदके इतने करीब नही आने दोगे" आपके बदन के हर एक हिस्से को सिर्फ मैं छू सकता हु, और कोई नही...हमेशा आप खुद को मेरे लिए बचाकर रखोगे!!"🔥
ये बोलते हुए रुद्राक्ष ने अपना हाथ रूही के गर्दन पर रखा और मजबूती से उसकी गर्दन को पकड़ कर अपने चेहरे पर झुकाने लगा।" रूही उसके गोद में बैठी बिना किसी खौफ और शर्म से एक टक रुद्राक्ष को देख रही थी...रुद्राक्ष की करीब से रूही बहक रही थी उसके बदन में अजीब से अहसास हो रहे थे!!"
रुद्राक्ष ने धीरे से रूही के गर्दन पर आपने होंठ रख दिए और धीरे धीरे उसकी गर्दन को चूमने लगा। रुद्राक्ष उसकी गर्दन को चूमते हुए ही उसकी गर्दन पर हल्के हल्के से बाइट भी कर रहा था जिस वजह से रूही की हल्की हल्की सिसकियां निकल रही थी" उसकी पकड़ रुद्राक्ष के शर्ट पर कस्ती जा रही थी!!"
रुद्राक्ष उसकी गर्दन पर किस करते हुए धीरे धीरे उसके सीने तक आ गया। तेज तेज सांसे लेने की वजह से रूही का सीना तेजी से ऊपर नीचे हो रहा था" उसके सीने को देखते हुए रुद्राक्ष ने आह भरी और टॉप के ऊपर से ही उसके सीने को सहलाने लगा। रूही की आह निकल गई उसने रुद्राक्ष के हाथ को पकड़ लिया और ना में अपना सिर हिलाने लगी!!"
रुद्राक्ष के होंठो पर कातिल स्माइल आ गई। वो एक बार फिर से रूही के चेहरे के पास आया और बैचैनी से उसके पूरे चेहरे को चूमने लगा" रूही के चेहरे पर हसीन मुस्कान आ गई और वो मुस्कुराते हुए रुद्राक्ष को देखने लगी!!"
रुद्राक्ष रूही के पूरे चेहरे को पागलों की तरह चूमते हुए उसके होंठो के पास आ गया और पूरे हक से उसके छोटे से गुलाबी होंठो को अपने मुंह में भर लिया" और उसे फ्रेंच किस करने लगा। रूही ने कस कर अपनी आंखे बंद कर ली लेकिन उसने एक बार भी रुद्राक्ष को रोकने की कोशिश नही की रुद्राक्ष उसके साथ जो कुछ भी कर रहा था वो उसे करने दे रही थी" क्योंकि उसे रुद्राक्ष के हर एक टच से सुकून मिल रहा था!!"
दोनो पूरी तरह से एक दूसरे में खोए हुए थे देखते ही देखते रूही का घर आ गया। ड्राइवर ने कार रूही के घर से थोड़ी दूरी पर रोक दी और रुद्राक्ष के ऑर्डर का वेट करने लगा" रुद्राक्ष और रूही अभी एक एक दूसरे में खोए हुए थे।।"
रुद्राक्ष उसे किस कर रहा था सिर रूही आंखे बंद करके उसकी किस को फिल कर रही थी।" कुछ देर बाद उसने रूही के होंठो को छोड़ दिया और गहरी गहरी सांसे लेते हुए रूही को देखने लगा" रूही भी तेज तेज सांसे लेते हुए रुद्राक्ष को देख रही थी, दोनो के चेहरे पर सलायवा लगा हुआ था जिसे पहचानना मुश्किल था की वो सलायवा रुद्राक्ष का है या फिर रूही का है!!"
"रुद्राक्ष ने खुद को शांत किया और अपने पैंट से रुमाल निकाल कर रूही का चेहरा साफ करने लगा। फिर उसने खुद के होंठो को भी साफ किया और रूही के कपड़े और बाल ठीक कर दिए" रूही टुकुर टुकुर आंखे मटकाते हुए रुद्राक्ष को देख रही थी...रुद्राक्ष ने उसके बालों पर किस किया और उसकी आंखो में देखते हुए धीरे से बोला"-----
रूह!" आपका घर आ गया बेबी!!"
रूही रुद्राक्ष को देख रही थी लेकिन जैसे ही उसने रुद्राक्ष की बात सुनी उसके चेहरे पर हल्की मुस्कान आ गई। उसने विंडो से बाहर देखा तो सच में वो उनके घर के बाहर थे, रूही रुद्राक्ष के गोद से उतर गई और अपना बैग लेकर कार का गेट खोल कर बाहर जाने लगी।" लेकिन वो डोर खोलती इससे पहले ही रुद्राक्ष ने उसका हाथ पकड़ कर उसे अपने ऊपर खींच लिया!!"
रूही खुद को संभाल नहीं पाई और सीधा रुद्राक्ष के ऊपर गिर गई। रुद्राक्ष उसके होंठो को अपने अंगूठे से सहलाते हुए नशे से बोला"-
"इतनी भी क्या जल्दी है आपको घर जाने की...पहले मुझे अच्छे से गुड बाय तो करो!!"
रूही उसकी बात सुनकर भोला सा मुंह बनाते हुए बोली"-
ओफ्फो... सॉरी।" मैं तो भूल ही गई थी" अच्छा अब मैं चलती हूं, बाय....😍
"रूही इतना कहकर फिर से जाने लगी तो रुद्राक्ष ने उसकी कमर को मजबूती से पकड़ लिया और उसके होंठो की तरफ बढ़ते हुए मदहोशी से बोला"-----
ऐसे नही...पहले मुझे Good by kiss करो" उसके बाद घर चली जाना!!"❤️🔥🔥
इतना कहकर रुद्राक्ष ने उसके होंठो पर अपने होंठ रख दिए और उसे डीप पैशनेट किस करने लगा। रूही की आंखे वही पर बंद हो गई और वो आंखे बंद करके रुद्राक्ष के किस को फिल करने लगी!!"
करीब आधे घंटे की लंबी डीप किस के बाद रुद्राक्ष ने उसे छोड़ दिया और उसके गालों को सहलाते हुए बोला"-----
"अब जाओ...और हा ज्यादा देर जागना मत खाना खाकर सो जाना!!"
रूही ने हा में अपना सिर हिलाया और कार में से उतर गई और घर की तरफ जाने लगी।" रुद्राक्ष ने सीट से सिर टिका लिया और गहरी गहरी सांसे लेते हुए रूही को जाते हुए देखने लगा" जब रूही घर के अंदर चली गई तो रुद्राक्ष भी वहा से निकल कर अपने घर की तरफ चला गया!!"
आगे जारी हैं!!"💋💋💋💋💋
Write a comment ...